सिर्फ एक महीने में Hike ने बनाया 10 करोड़ गेम प्ले का रिकॉर्ड

Hike मैसेंजर ऍप ने अभी अपना नया गेम फीचर लॉन्च किया है. इस गेम फीचर ने सिर्फ एक महीने में ही 10 करोड़ गेम प्ले का रिकार्ड पार कर लिया है. Hike पार गेम खेलने के लिए यूजर्स ने 20 मिनट लिए है. इस ऍप पर 5 गेम उपलब्ध कराये गए है. जिनमे स्नेक, सोलिटेयर, चेस, वर्ड रश और सुकोडू शामिल है. इस गेम को Hike के अंदर ही खेला जा सकता है.

Hike मैसेंजर की मुख्य कार्यकारी अधिकारी केविन भारती मित्तल ने कहा है कि इस गेम के लिए उन्हें अच्छी प्रतिक्रिया मिली है. इस गेम का मजा किसी भी कम क्षमता वाले स्मार्टफोन पर लिया जा सकता है. गेम खेलने वाले यूजर्स अपने स्कोर को दूसरों के साथ साझा करके उन्हें गेम खेलने के लिए भी बोल सकते है.

Hike का इस्तेमाल करके हर महीने यूजर्स 40 अरब संदेश एक दूसरे को भेजते है. Hike इस्तेमाल करने वाले यूजर्स की उम्र 30 साल से कम है.

Related News