हाइक और एयरटेल पेमेंट बैंक बने साझेदार

नई दिल्ली : सन्देश सेवा देने वाले एप हाइक मेसेंजर ने अपने मोबाइल वॉलेट को बढ़ावा देने के लिए एयरटेल पेमेंट बैंक के साथ काम करने का फैसला किया है.इस नई साझेदारी से दोनों कंपनियों के अलावा उपयोगकर्ताओं को भी लाभ होगा.

उल्लेखनीय है कि हाइक के 10 करोड़ से ज्यादा पंजीकृत एप उपयोगकर्ता है. उसकी वॉलेट सेवा में मासिक आधार पर 30 प्रतिशत से अधिक की वृद्धि देखी गई. हाइक के बयान अनुसार इस साझेदारी के कारण एयरटेल पेमेंट बैंक की पहुंच हाइक के 10 करोड़ से ज्यादा उपयोगकर्ताओं तक हो जाएगी. वहीँ एयरटेल पेमेंट बैंक के ए गणेश ने कहा,कि हमारे पोर्टफोलियो में हाइक वॉलेट के शामिल होने से हमें भारत के सबसे बड़े डिजिटल भुगतान प्लेटफॉर्म के रूप में स्थान दिया जाएगा.

जबकि हाइक मैसेंजर के उपाध्यक्ष पथिक शाह ने कहा कि कंपनी ने वॉलेट के प्रति आकर्षण के कारण इस महीने रिचार्ज और व्यक्ति से व्यक्ति के बीच लेनदेन जैसी सेवाओं में 50 लाख से ज्यादा के लेनदेन किए गए हैं. आगामी दिनों में उन्होंने और तेजी की उम्मीद जताई. इस साझेदारी से सभी लाभान्वित होंगे 

यह भी देखें

आयकर कानून में बदलाव के लिए कार्य बल गठित

2030 में देश में दौड़ेंगी इलेक्ट्रिक कारें

 

Related News