लीबियाई प्लेन से सभी यात्री हुए रिहा, अपहरणकर्ताओं ने किया सरेंडर

जिस प्रकार से पूर्व में यह समाचार थे की लीबिया से अगवा किये गये विमान में से 25 यात्रियों को छोड़ने की खबर मिली थी व इसके लिए यह बताया गया था कि जिन यात्रियों को अपहरणकर्ताओं ने छोड़ा है वे सभी महिलायें और बच्चे है। गौरतलब है कि शुक्रवार को दो आतंकियों द्वारा एक विमान का अपहरण कर लिया गया था।

अब ताजा समाचार मिल रहा है कि, लीबिया के विमान को डॉयवर्ट कर माल्टा में उतारने वाले दो अपहरणकर्ताओं ने सभी 111 यात्रियों को रिहा करने के बाद माल्टा सरकार के सामने सरेंडर कर दिया है। दोनों अपहरणकर्ताओं को माल्टा पुलिस ने हिरासत में ले लिया है।  इससे पहले सरकार से बातचीत के बाद अपहरणकर्ताओं यात्रियों को रिहा करना शुरू किया।

छोटे - छोटे समूहों में सभी यात्री विमान से बाहर निकल आए। पहले 25 यात्रियों का जत्था विमान से बाहर आया और उसके बाद एक बार फिर 25 यात्री बाहर निकले। इस तरह सभी यात्री धीरे-धीरे बाहर निकल आए। हालांकि अपहरणकर्ताओं ने क्रू मेंबर को विमान में ही रोक लिया और माल्टा सरकार से शरण की मांग की। सरकार से बातचीत के बाद अपहरणकर्ताओं ने सरेंडर कर दिया। 

विमान अपहरणकर्ता ने पहना था...

Related News