इस क्रिकेटर ने बनाया नया रिकॉर्ड...

मुंबई : सौराष्ट्र टीम के बेहतरीन क्रिकेटर जयदेव शाह रणजी ट्राफी में सबसे ज्यादा मैचों में कप्तानी करने वाले खिलाड़ी बन गये हैं. जयदेव शाह ने हरियाणा के रविंदर चड्ढा के रिकार्ड को चकनाचूर किया है. सौराष्ट्र क्रिकेट संघ (SCA) के अधिकारी के मुताबिक जयदेव शाह ने अब तक रणजी ट्राफी में 100 मैच में अहम भूमिका निभाई है जिनमें से उन्होंने 88 में कप्तानी की है.

इनमें हिमाचल प्रदेश के खिलाफ राजकोट में जारी ग्रुप C का मैच भी सम्मलित है. इससे पहले सबसे ज्यादा मैच में कप्तानी का रिकार्ड 83 मैचों में कप्तानी था जो हरियाणा के रविंदर चड्ढा ने बनाया था. वह 1970-71 से 1987-88 तक हरियाणा की तरफ से खेले थे. उन्होंने एम एल जयसिम्हा के रिकार्ड को चकनाचूर किया था जिन्होंने 76 रणजी मैचों में कप्तानी की थी.

जयदेव शाह की कप्तानी में सौराष्ट्र ने 27 मैच में विजय आगाज किया है और 20 मैचों में हार का सामना करना पड़ा जबकि 41 मैच ड्रा रहे. जयदेव भारतीय क्रिकेट बोर्ड के पूर्व सचिव निरंजन शाह के पुत्र हैं जो पिछले चार दशक से सौराष्ट्र क्रिकेट संघ (SCA) के सचिव हैं.

Related News