IGI एयरपोर्ट पर बढ़ी सुरक्षा

नई दिल्ली : दिल्ली के अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट पर हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है। हालात ये हैं कि चप्पे-चप्पे पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है। हर आने जाने वाले पर नज़र रखी जा रही है तो विमानतल पर लगे सीसीटीवी फुटेज से भी सुरक्षा का जायजा लिया जा रहा है।

एयरपोर्ट पर स्नोफर डाॅग, स्कैनर आदि के माध्यम से लोगों के सामान की निगरानी की जा रही है। अधिकारी सादे कपड़ों में और वर्दी में तैनात हैं। यहां पर सुरक्षा के हालात ऐसे हैं कि परिंदा भी पर न मार सके। वहां पर मौजूद लोगों व गतिविधियों को कड़ी निगरानी भी रखी जाने के लिए कई आवश्यक उपकरण इस एयरपोर्ट पर लगाए जा रहे हैं।

आईजीआई एयरपोर्ट के प्रवक्ता ने कहा है कि यात्रियों की सुरक्षा का ध्यान रखा जा रहा है। कई बार अधिकारी एकाएक जांच कर रहे हैं। गौरतलब है कि यहां पर खड़े विमानों में भी जांच की जा रही है। दरअसल भारतीय सेना द्वारा एलओसी के पास की गई सर्जिकल स्ट्राईक के बाद से ही आतंकी भारत में आतंकी हमले की आशंका जताई जा रही है।

Related News