उच्च न्यायालय में होगीं भर्तियां, जल्द ही करे अप्लाई

उच्च न्यायालय में होगीं भर्तियां, इस भर्ती में अपनी भागीदारी देने के लिए इच्छुक उम्मीदवार समय पर आवेदन करें.

सिक्किम उच्च न्यायालय में सिविल जज ­कम ज्यूडिशियल मजिस्ट्रेट पदों पर भर्ती- पदों की संख्या - 03 शैक्षिक योग्यता - लॉ डिग्री नेपाली / स्थानीय भाषा भाषा का ज्ञान अंतिम तिथि एवं समय - 27-03-2017 को शाम 04:30 PM तक आयु सीमा - 27-03-2017 के अनुसार 35 वर्ष से अधिक नहीं सैलरी - 27,700-44,770 /- रुपये अधिक जानकारी के लिए लिंक पर जाएं - http://highcourtofsikkim.nic.in/downloads/EMPLOYMENT NOTICE 2017 FOR THE POST OF CIVIL-CUM-JUDICIAL MEGISTRATE.pdf

त्रिपुरा उच्च न्यायालय में असिस्टेंट, क्लर्क कम एकाउंटेंट एवं ड्राइवर पदों पर भर्ती- पदों की संख्या - 05 शैक्षिक योग्यता - 8 वीं कॉमर्शियल ड्राइविंग लाइसेंस / स्नातक डिग्री कंप्यूटर सर्टिफिकेट शॉर्टहैंड / टाइपिंग का ज्ञान अंतिम तिथि एवं समय - 20-03-2017 को दोपहर 03:30 PM तक आयु सीमा - 01-01-2017 के अनुसार 18-40 साल की उम्र के बीच सैलरी - 10,230-34,800 /- रुपये एवं 4,600 /- रूपए ग्रेड पे (Personal Assistant) / 5,700-24,000 /- रुपये एवं 2,200 /- रूपए  अधिक जानकारी के लिए लिंक पर जाएं - http://thc.nic.in/2302201701.pdf

2017 में आई इन बेहतर जॉब के लिए अभी कर सकते है आवेदन

रेलवे विभाग में आई इन पांच भर्तियों ले लिए जल्द ही करें अप्लाई

 

Related News