हाकी टीम के पूर्व कप्तान सरदार सिंह के खिलाफ मुकदमा दर्ज..

नई दिल्ली: हाकी टीम के पूर्व कप्तान सरदार सिंह के खिलाफ उच्च न्यायालय ने आपराधिक कार्रवाई पर रोक लगाने के अंतरिम आदेश की पुष्टि की  साथ ही  एक निचली अदालत को उनकी महिला मित्र की याचिका पर ताजा सुनवाई के लिए कहा

जानकारी के लिए बता दे कि सरदार पर उनकी महिला मित्र ने यौन उत्पीड़ऩ का आरोप लगाया था. वही पूर्व ब्रिटिश महिला खिलाड़ी ने निचली अदालत में पुलिस से इस मामले में प्राथमिकी दर्ज कराने का निर्देश मांगा था. बाद में निचली अदालत ने उसकी याचिका को मान लिया था जिसके बाद सरदार ने उच्च न्यायालय का रूख किया था.  

न्यायमूर्ति विपिन सांघी ने पहले अंतरिम रोक लगा दी थी. लेकिन आज उन्होंने कहा कि निचली अदालत इस महिला के ताजे मामले की सुनवाई करेगी और नया आदेश देगी.  उच्च न्यायालय ने सरदार की याचिका का निपटारा कर दिया था और निचली अदालत के समक्ष सुनवाई के लिये दो फरवरी की तारीख मुकर्रर की थी.  

एचआइएल की मदद से की विश्व विजेता बनने की तैयारी : हरमनप्रीत सिंह

एफआईएच ने हॉकी में किये बड़े बदलाव

Related News