नहीं लगेगी संता-बंता पर रोक.....

बॉलीवुड में हंसी के फव्वारे छोड़ने वाली चर्चित जोड़ी संता बंता पर आधारित फिल्म 'संता बंता प्राइवेट लिमिटेड' जो की पूर्व में ही भारतीय  सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है. तथा इस फिल्म के बारे में सुनने में आ रहा है कि इलाहाबाद उच्च न्यायालय ने फिल्म 'संता बंता' पर रोक लगाने वाली एक जनहित याचिका को खारिज कर दिया है। इस बाबत न्यायालय ने कहा कि यह फिल्म सुप्रसिद्ध सिख लेखक खुशवंत सिंह की रचना पर आधारित है।

तथा आगे कहा कि सेन्ट्रल बोर्ड ऑफ सर्टिफिकेशन मुम्बई ने इस फिल्म के प्रदर्शन पर मुहर लगाई है। ऐसी दशा में यह नहीं कहा जा सकता है फिल्म के प्रदर्शन से सिख समुदाय को लोगों को ठेस पहुंचेगी।

गौरतलब है कि लगाई गई इस जनहित याचिका में कहा गया था कि इस फिल्म में सिखों को मूर्ख व जोकर के रूप में होना दिखाया है जो सिख समुदाय के सम्मान के खिलाफ है। केन्द्र सरकार के अधिवक्ता का तर्क था कि प्रसारण बोर्ड एक जिम्मेदार संस्था है और वह सारे तथ्यों को ध्यान में रखते हुये फिल्म के प्रदर्शन को अनुमति देती है।    

Related News