इस तरह छुपाएं घाव के निशान

जहाँ पर घाव का निशान है उस एरिया को अच्छी प्रकार से साफ करे, जिससे तेल, गंदगी और चिकनाई मिट जाए. इसके लिए आप किसी भी फेश वॉश या हल्के साबुन का प्रयोग कर सकती है.

घाव के निशान वाले एरिया को मॉइश्चराइज करें, जिससे वहां पर मेकअप आराम से सेट हो सके.

इस एरिया पर प्राईमर का एक छोटा हिस्सा लगाएं, जिससे मेकअप पूरे दिन चेहरे पर टिका रहे और चेहरा स्मूथ दिखे.

उस एरिया पर ऑरेंज रंग की लिपस्टिक का एक छोटा सा डार्ट लगाएं. ऑरेंज रंग के बाद में बैंगनी नजर आता है और ज्यादातर घाव के निशान हल्का सा बैंगनी रंग लिए हुए होते है, इसलिए ऐसा करने से आपको मदद मिलेगी.

अब उस एरिया पर बेबी क्रीम लगाएं, फाउंडेशन से ज्यादा असरदार बेबी क्रीम होती है, क्योकि यह एक नेचुरल फिनिश देती है.

इसके बाद मेकअप को सेट करने के लिए कंपैक्ट पाउडर यूज करना होगा, जिससे घाव छुप जाए.

एक्जिमा को रोकने के लिए इस्तेमाल करे बेकिंग सोडा

 

Related News