हीरो मोटोकोर्प की बिग बाइक्स

नई दिल्ली: हीरो मोटोकोर्प कंपनी अपनी नई बाइक 300cc (कांसेप्ट XF3R) को भारत में उतारने की तैयारी में है, यह एक स्पोर्टी बाइक होगी जो बड़े इंजन के साथ आएगी, कंपनी ने हाल ही में अपनी पावरफुल बाइक एक्सट्रीम 200S को पेश किया. आइये जानते हैं बाइक मार्किट में जगह बना रही हैं, इस बिग बाइक्स के बारे में- 200cc इंजन और इससे ऊपर का सेगमेंट धीरे-धीरे रफ़्तार पकड़ने लगा है,  ऑटो एक्सपो 2016 में हीरो ने अपनी कांसेप्ट बाइक XF3R को पेश किया था जिसे लोगों ने काफी पसंद भी किया था उस बाइक का भारत में पहले ही पेटेंट कराया जा चुका है  जल्द ही बाइक का प्रॉडक्शन भी शुरू होगा बाइक की ज्यादा डिटेल्स सामने नहीं आई हैं लेकिन यह 300cc इंजन के साथ आएगी और इसमें 6 स्पीड गियर होंगे,  इसके अलावा इसके दोनों व्हील्स में डिस्क ब्रेक की सुविधा होगी  बाइक की अनुमानित कीमत करीब 1.80 से 2.00 लाख रुपये होने की उम्मीद है बाइक में एबीएस जैसे सेफ्टी फीचर को भी जगह मिलेगी. भारत में हीरो मोटोकोर्प कंपनी की हर बाइक को अच्छा प्रतिसाद मिला है और ये देश में एक पॉपुलर ब्रैंड है. ऐसे में कंपनी की नई पेश काश ग्राहकों के लिए किसी सौगात से कम नहीं है. 

जिनेवा मोटर शो की शान होगी लेक्सस UX क्रॉसओवर

यामाहा की ये नई बाइक आपको भी बना लेगी अपना दीवाना

जल्द ही सड़कों पर दौड़ लगाते दिखेगी ड्राइवरलेस बस

 

 

Related News