यहाँ कुत्ते बचा रहे है महिलाओ को घरेलु हिंसा से

स्पेन में अपने पति की घरेलु हिंसा की शिकार महिलाए इससे बचाव के लिए कुत्तो का सहारा ले रही है. सिक्योरिटी एजेंसियों इन कुत्तो को ट्रेनिंग दे रही है. ताकि यह पति द्वारा चिल्लाने और हाथ उठाने पर महिला की रक्षा कर सके.

आकड़ो के अनुसार, पिछले कुछ समय से यहाँ महिलाओ के साथ घरेलु हिंसा के मामले बढे है . जहाँ उनके पति या पूर्व पति ने शारीरिक और मानसिक तौर पर प्रताड़ित किया गया है. यहाँ की सिक्योरिटी एजेंसियों कुत्तो को किर्बी 200 घंटों की ट्रेनिंग देती है. जिस वजह से यह उनकी रक्षा करते है.

यहाँ महिलाए बड़ी तादात में ऐसे कुत्ते ख़रीदे है. और यह तरीका काफी कारगर भी है. पति द्वारा घरेलु हिंसा से पीड़ित एक महिला ने बताया 'जब मेरे पति जेल से बाहर आ रहे थे तब मुझे पता था कि वह मेरे पास जरूर आएंगे लेकिन जब उन्हें पता चला कि मेरे पास कुत्ता है वह नहीं आए.'

करवा चौथ के खास मौके पर मिले सफारी पार्क के लव और गौरी

Related News