यहाँ बच्चा पैदा करने पर लगता है जुर्माना

बढ़ती हुई जनसंख्या को नियंत्रण करने के लिए सरकार अनेको प्रयास कर रही है। साथ कई प्रकार की योजनाये भी जनता को प्रदान कर रही है जिसके चलते जनसंख्या वर्ध्दि को रोक जा सके। लेकिन क्या आपने कभी ऐसा सुना है की किसी देश में बच्चा पैदा करने पर भी टैक्स देना होगा। ऐसा ही एक वाक्या चीन में सामने आया है जहा पर सरकार ने बढ़ती हुई जनसँख्या को देखते हुए एक नया कानून बनाया है जिसके चलते एक परिवार में यदि सत्व बच्चा पैदा होता है तो आपको 71.31 लाख का जुर्माना लगाया गया है।

चीन में एक परिवार को इस नियम का उल्घंन करने के चलते यह जुर्माना लगाया था। यह परिवार 1984 से यहाँ रहता है और इनके चार बेटे और तीन बेटी है इनके परिबार के कुछ सदस्यों के पास अभी भी आवासीय परमिट नहीं है । इस परिवार के सदस्यों की कुल सालाना आय के हिसाब से जुर्माना लगाया जाता है।

Related News