डेढ़ करोड़ रूपये का गांजा जब्त

पुलिस ने बालोद जिले में नशीले पदार्थों की रोकथाम के लिए लगातार अभियान जारी रखा है. पुलिस ने बालोद में अब तक की सबसे बड़ी गांजा तस्करी पकड़ने का दावा किया है. पुलिस ने पकडे गए गांजे की कीमत डेढ़ करोड़ रूपये बताई है. और साथ ही इसे भारत की दूसरी सबसे बड़ी कार्यवाही भी बताया जा रहा

इसके पहले 6 जून 2014 को चेन्नई में 800 किलो गांजा जब्त किया गया था. इसे भी अब तक की बड़ी गांजा जब्ती बताया गया था पर इसके आरोपी अभी तक फरार है|

पुलिस ने बताया की जब्त गांजा लगभग 700 किलो का है. आइल साथ एक स्वराज माजदा वाहन को भी जब्त किया है. वाहन में पांच अलग अलग नम्बर प्लेट निकली|

पुलिस के द्वारा दी गयी जानकारी के अनुसार जब्त वाहन की ट्राॅली में नीचे तहखाना बनाकर 95 पैकेट गांजा छुपाया गया था. तीन दिनों तक चेक प्वाइंट में 30 से ज्यादा बाहरी वाहनों की तलाशी के बाद यूपी का यह वाहन पकड़ में आया।

Related News