छोटी छोटी चीज़े को ये होते हैं उपयोग

रोज़ की ज़िन्दगी में आप बहुत सी चीज़े ऐसी देखते हैं जिनमे कुछ अजीब से फीचर्स होते हैं ,जिन्हें आप इस्तेमाल भी करते हैं लेकिन फिर भी आप उपयोग नही जानते कि किस लिए होते हैं उनमे वो फीचर। आज यही आपको बताने वाले हैं। जानिए उनके बारे में।

* बर्तन के हैंडल में छेद - ये छेद बरर्तन को टांगने के लिए दिया जाता है।

* आईफ़ोन में छोटा-सा छेद - लेंस ऑफ़ फ़्लैश के बिच एक छेद होता है जो कि माइक्रोफोन होता है।

* बॉबी पिन पर वेवी डिज़ाइन - इससे बाल ज्यादा अच्छे से बंधते हैं।

* गैस लाइन पर बना तीर (Arrow) - ये आपको बताता है कि आपका गैस किस तरफ से डलवानी है।

* जीन्स में छोटी पॉकेट और कीलें - ये छोटी जेबें घड़ी रखने के लिए होती हैं।

* पेन में जीवन रक्षक छेद - अगर बच्चे गलती से इसे मुंह में ले लें तो ,उनकी जान को जोखिम न हो।

* ढक्कन के भीतर प्लास्टिक लाइनर - ये लाइनर लिक्विड की ताज़गी बनाने रखने के लिए होते हैं।

* की-बोर्ड के F और J keys पर उभार - ये कीबोर्ड पर हाथ जमाये रखने के लिए जिससे नीचे देखने की ज़रूरत ना पड़े।

* Padlocks के नीचे छेद - ड्रेनेज और ल्यूब्रिकेंट्स के लिए दिया जाता है जिससे ताला जल्दी खराब नही होता हैं।

Video - आप भी देख लीजिए बिग बॉस के स्वामी ओमजी कितने संस्कारी है

ये हैं बुल्गारिया की सबसे पुरानी दीवारें

Related News