एक ज़रूरी सुरक्षित विकल्प-हेलमेट

आजकल  सड़क दुर्घटना के माहौल को देखते हुए भारत में कई राज्य सरकारों ने अधिकतर राज्‍यों में दुपहिया चलाते समय हेल्‍मेट पहनना जरूरी कर दिया है। और यह अच्‍छी बात है, हेल्‍मेट का सही इस्‍तेमाल किसी दुर्घटना की परिस्थिति में आपकी जान भी बचा सकती है| सुरक्षा का नियम यह कहता है कि दोपहिया वाहनों में आगे व पीछे बैठने वाली दोनों सवारियों को हेलमेट अनिवार्य रूप से लगाना चाहिए। पर एक बात हेलमेट के सम्बन्ध में ये भी ज़रूरी है कि  हेल्‍मेट को सही प्रकार न बांधा जाए, तो इसे पहनने का कोई फायदा नहीं।

यदि हेल्‍मेट सही प्रकार न बांधा गया हो, तो बाइक सवार के गिरते ही यह अलग हो जाता है। और ऐसे में जमीन से टकराते समय सवार के सिर पर किसी प्रकार की सुरक्षा नहीं होती। इस बीच बाजार में  युवाओं को आकर्षित करने के लिये कई कंपनियों ने टिकाऊ हेलमेट बेहद सस्ते दरों पर बाज़ारों में उपलब्ध करवा रही है | ये हेलमेट दिखने में जितने आकर्षक है , पहनने में उतने ही हल्के और टिकाओ है | इन हेलमेट की कीमत 550  रुपये से शुरू होकर 5000  रुपये तक है | 

Related News