इंदौर सहित देवास, उज्जैन में भारी बारिश, सड़कों पर भरा पानी

इंदौर : इंदौर और आस-पास के इलाके में गुरुवार दोपहर तेज़ बारिश के साथ कई जगहों पर ओले भी गिरे, जिस वजह से कुछ समय के लिए जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया. सड़कों पर पानी भरने से कई जगह यातायात भी प्रभावित हुआ. पिछले कुछ दिनों से तापमान में तेज़ी देखी गयी थी. जिसके बाद इस बारिश से लोगो को कुछ रहत मिलेगी.

धूल-आंधी के बाद आई ज़ोरदार बारिश की वजह से स्थानीय लोगो को कई मुश्किलों का सामना करना पड़ा है. एमजी रोड स्थित खंडेलवाल मोटर्स के सामने डीपी में धमाका हो गया था. हालाँकि हादसे में किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है. आनंद बाजार इलाके में कई जगह पर पेड़ गिर गए. जिससे कुछ समय के लिए यातायात प्रभावित हो गया था.

उज्जैन और देवास में कई जगह ज़ोरदार बारिश दर्ज़ की गयी है. उज्जैन में जारी महाकुंभ मेले के दौरान भी बारिश की वजह से भारी जान-मॉल का नुकसान होने की खबर है.

Related News