मंदसौर: शिवना नदी के जल से बाबा पशुपतिनाथ हुए जलमग्न

मंदसौर। मध्यप्रदेश में जबरदस्त बारिश ने हर तरफ अपना आतंक मचाया हुआ है भोले की नगरी उज्जैनी व मंदसौर के पशुपतिनाथ भी जलमग्न हो गए है. मंदसौर से आ रही खबर के अनुसार मंदसौर और आस-पास के इलाकों में भारी बारिश से शिवना नदी अपने रौद्र रूप में आ गई है तथा नदी का पानी पशुपतिनाथ मंदिर में भर गया है । रविवार सुबह शिवना का पानी पशुपतिनाथ महादेव की मूर्ति के 2फीट ऊपर तक पहुंच गया। मंदिर परिसर में 6-7 फीट तक पानी भर गया है। इससे पहले नौ साल पहले करीब 2006 में शिवना का पानी मूर्ति के ऊपर पहुंच गया था। 

उधर क्षेत्र के गांधीसागर बांध में पानी की आवक को देखते हुए प्रशासन ने इसके 3 छोटे गेट खोल दिए हैं। मंदसौर में शुक्रवार रात से शुरू हुई बारिश का दौर शनिवार को भी जारी रहा। दिन भर आसमान पर काले बादल छाए रहे। कभी तेज तो कभी बूंदाबांदी के रूप में बारिश होती रही। मंदसौर में जारी अनवरत बारिश से वहां का जनजीवन भी अस्तव्यस्त हो गया है बारिश के कारण लोग अपने घरो में ही दुबके हुए है।  

Related News