मुंबई में पहला हार्ट ट्रांसप्लांट हुआ सफल

मुंबई : भारतीय नेवी व पुलिस के खासे परिश्रम से डाक्टरों की टीम ने बहुत ही जटिल आपरेशन के तहत पहला सफल हार्ट ट्रांसप्लांट किया इसके लिए बहुत सी परेशानी सामने आई परन्तु मुंबई पुलिस, नेवी और डाॅक्टरों के भरसक प्रयासों के कारण यह हार्ट ट्रांसप्लांट हो पाया. इस दौरान यह हार्ट एक ब्रेन डेड घोषित मरीज का था जिसे जल्द से जल्द मुलुंड के फोर्टिस अस्पताल में पहुंचाना था. इस दौरान हार्ट लेकर जा रही एंबुलेंस ने 20 किलोमीटर का रास्ता महज 18 मिनट में ही तय कर लिया. क्योंकि इसके लिए पहले से ही सारी व्यवस्था को चाक चौबंद किया गया था. सबसे पहले जिस रास्ते को तय करने के लिए 25 मिनट का समय निर्धारित किया गया था 

वह महज 18 मिनट में ही तय हो गया। इस दिल को लाने के लिए डाक्टरों की टीम नेवी के एयरक्राफ्ट की मदद से पुणे से मुंबई लोटी. इस दौरान यह दिल ठीक ढंग से अस्पताल पहुंच जाए. इसके लिए मुंबई पुलिस ने ग्रीन कॉरिडोर बना दिया था। व रास्ते में किसी भी प्रकार के व्यवधान को हटाने के लिए ट्रेफिक पुलिस पूरी तरह से चोकसी बरते हुए थी. तथा इनके अथक परिश्रम के कारण ही यह दिल आज एक 22 वर्षीय युवा के ह्रदय में धड़क रहा है.  

Related News