दिल की देखभाल दिल को नहीं आपको करनी है

शोधकर्ताओं ने ताजे आंकड़ें जुटा के ये साबित किया की आज कल के लोग शादी में ज्यादा रूपय खर्च कर देते है, लेकिन अपने हेल्थ को लेकर कम खर्चा करते हैं. डब्लयूएचओ ने एक आंकडा प्रस्तुत किया जिसमे ये सामने आया की स्वास्थ्य पर 191 देशों में भारत 164वें पर खर्चा करते है.    

आंकड़ें ये कहते है  

1. इन आकड़ों में ये पता चला की हेल्थ पर ध्यान देने वाले देशों की लिस्ट में इंडिया 164वें पर है.  

2. जिसके कारण ये बताया जा रहा है की सरकार का स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर कम खर्चा करती है. इस वजह से ऐसा हो रहा है. 

इसके बाद इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (आईएमए) ने स्वास्थ्य बजट में कुछ बढ़ोतरी करने को कहा. आईएमए ने सरकार को स्वास्थ को लेकर अधिक ध्यान देने की मांग की जिसमे उन्होंने प्रबंधकीय और संस्थागत में सुधार, स्वास्थ्य फाइनेंस, स्वास्थ्य सेवा शर्तो, कुशल कामगारों,स्वास्थ्य ढांचे, दवाओं, और वैक्सीन पर और सामुदायिक भागीदारी जैसे जगहों पर विशेष ध्यान देने को कहा गया. उन्होंने कहा की पानी और सफाई को लेकर ज्यादा ध्यान देने की सलाह दी. 

Related News