शहाबुद्दीन पर आज होगा निर्णय

नई दिल्ली : सीवान जेल से जमानत पर छूटे पूर्व सांसद मोहम्मद शाहबुद्दीन को लेकर आज सर्वोच्च न्यायालय में निर्णय होगा। दरअसल मोहम्मद शाहबुद्दीन की जमानत को लेकर सर्वोच्च न्यायालय आज निर्णय लेगा। जिसमें यह बात विचार में लिए रखी जाएगी कि शाहबुद्दीन को जमानत मिले या फिर उन्हें वापस जेल भेजा जाए। दरअसल शाहबुद्दीन को लेकर बिहार सरकार और चंदाबाबू की पत्नी ने याचिकाऐं दायर की हैं। जिसके लिए इस मामले में सुनवाई की जाएगी।

माना जा रहा है कि न्यायालय आज इस मामले में निर्णय जरूर लेगा। दरअसल न्यायालय ने पहले भी सुनवाई की थी लेकिन इस मामले में तारीख को आज के लिए बढ़ा दिया गया था। गौरतलब है कि मोहम्मद शाहबुद्दीन आर आरोप है कि उन्होंने उनके आदमियों के माध्यम से चंदाबाबू के लड़कों से उनकी दुकान पर हफ्ता मंगवाया और जब यह नहीं दिया गया तो दोनों भाईयों की तेजाब से नहलाकर हत्या कर दी गई।

इसके बाद गवाह बने तीसरे भाई की भी हत्या हो गई। न्यायालय ने इस मामले में उन्हें जेल की सजा सुनाई थी। 11 वर्ष जेल में रहने के बाद उन्होंने जमानत पाई और वे जमानत पर बाहर आए मगर अब उनकी जमानत पर सवाल उठ रहे हैं।

डाॅन को भी जाना होगा अंदर

Related News