कहीं भैंस के आगे बीन बजाकर तो कहीं मुंडन कराकर स्वास्थ्यकर्मियों ने किया प्रदर्शन

मध्यप्रदेश : मध्यप्रदेश में संविदा स्वास्थ्य कर्मचारियों ने विरोध करने का नया तरीका अपनाया है. हड़ताली कर्मचारियों ने खरगोन में भैंस के आगे बीन बजाकर विरोध जताया. इस दौरान भैंस को मध्यप्रदेश शासन बताकर जमकर नारेबाजी की गई. वहीँ झाबुआ में मुंडन कर अपना विरोध जताया. खरगोन में 5 दिन से कर्मचारी हड़ताल पर हैं.

आप को बता दें कि स्वास्थ्य कर्मचारी अपनी 9 सूत्रीय मांगों को लेकर हड़ताल पर हैं और किसी तरह के समझौते के लिए तैयार नहीं हैं .झाबुआ में संविदा स्वास्थ्य कर्मचारियों को प्रदर्शन जारी है. हडताली कर्मचारी जिला अस्पताल के सामने धरने पर बैठे हुए है. उन्होंने विरोध दर्ज कराने के लिए मुंडन कराया.

कर्मचारियों ने चेतावनी दी है कि यदि 10 दिनों के अंदर उनकी मांगों पर विचार नहीं किया गया तो वह भूख हड़ताल करेंगे.

Related News