बियर पीने से भी होते है कई फायदे

जैसा की सभी को पता है गर्मी का मौसम आ गया है. लोग गर्मी से रहत पाने के लिए जहाँ तमाम तरीके जुगाड़ कर रहे है. वही कुछ लोग गर्मी से राहत पाने के लिए चिल्ड बियर का सहारा ले रहे है. बियर पीने के भी अपने ही फायदे है. जिनमे से कुछ आज हम आपको बताने जा रहे है.

- बियर पीने से दिल सम्बन्धी बीमारी होने का खतरा कम हो जाता है.

- बियर पीने से डॉयबिटीज़ होने का खतरा भी कम हो जाता है.

- एक शोध के अनुसार, रोजाना एक ग्लास बियर पीने से मोतियाबिंद नहीं होता है.

- बियर में मौजूद फाइबर Bad Cholestrol को कम करने में मदद करता है.

- डार्क बियर पाचनतंत्र को भी मजबूत करने में मदद करती है.

- बियर में मौजूद सिलिकॉन हडियों की डेंसिटी को बढ़ाता है.

- प्रतिदिन दो बियर पीने से कम सम्बन्धी तनाव में कमी आती है. 

बड़ा फायदेमंद है मौसमी का जूस

बॉडी की तरह फेस पर भी कमाल दिखाता है अंडा

बुजुर्गों की अक्ल के घोड़े तेज दौड़ाएगा यह जूस

 

Related News