राहुल को पसंद है शिखर धवन की मूंछ

एक बातचीत के दौरान भारत के पूर्व के हरफनमौला दमदार बल्लेबाज व भारतीय अंडर-19 टीम के कोच राहुल द्रविड़ जो की 'वॉल' नाम से भी काफी मशहूर है उन्होंने अपने मजाकिया अंदाज में दोहराया है की वह अपने बालों को फैशनेबल अंदाज में इसलिए नहीं कटवाते, क्योंकि वह नहीं चाहते कि सुबह उठकर जब वह आइना देखें तो खुद को ही देखकर डर जाएं।

इस दौरान हरफनमौला दमदार बल्लेबाज राहुल द्रविड़ ने सोशलमीडिया साइट्स फेसबुक पर बुधवार को अपना एक वीडियो शेयर किया है, इस फेसबुक पर उनके एक प्रशंसक ने राहुल द्रविड़ से उनकी हेयर स्टाइल के बारे में पूछा जिसका जवाब देते हुए वीडियो में द्रविड़ कह रहे हैं अगर मैं अपने सर के किनारों पर बाल कटने के उस तरह के निशान बनवाता तो सुबह उठकर हो सकता है मैं खुद को ही देखकर डर जाता।

इस दौरान राहुल द्रविड़ ने कहा कि उन्हें शिखर धवन की मूंछ काफी अच्छी लगती है और अगर उनके भी ऐसी मूंछ होती तो वह भी उसे धवन की तरह ऐंठते। इस तरह से राहुल द्रविड़ ने इस विषय पर खुलकर चर्चा कर अपने प्रशंसकों को जवाब दिया. 

Related News