मोदी की कार नहीं लौटाने पर करना पड़ा निलंबन का सामना

बिलासपुर: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुरक्षा के लिए उपयोग की जाने वाली बुलेट प्रूफ कारें दिल्ली नहीं भेजी जा सकीं। जिसमें बिलासपुर रेलमंडल के चीफ पार्सल सुपरवाईजर डीके चंदा द्वारा लापरवाही बरतने की बात सामने आई है। 

इस तरह की लापरवाही बरतने पर रेलवे ने उक्त अधिकारी को निलंबित कर दिया है। व्यवस्था में खामी सामने आने के बाद प्रधानमंत्री की कारों को वापस दिल्ली भेज दिया गया। 

मिली जानकारी के अनुसार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की कारों का रैक बनाकर इन्हें रविवार को ही दिल्ली पहुंचाया जाना था लेकिन सुरक्षा बल के जवानों द्वारा वारंट देने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की कारों की बुकिंग तो कर ली गई लेकिन मामले में रेलवे स्टेशन प्रबंधक को लिखित सूचना नहीं दी गई। 

जिसकारण प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की कार दिल्ली नहीं भेजी जा सकी। रेलवे द्वारा इन कारों को सोमवार को दिल्ली की ओर भेजा गया। प्रधानमंत्री की सुरक्षा में लगे सुरक्षाकर्मियों को भी अपना टिकट कैंसिल करवाना पड़ा। 

 

Related News