HCL टेक ने जियोमेट्रिक को खरीदा

नई दिल्ली : गोदरेज ग्रुप की जियोमेट्रिक को HCL टेक ने करीब 20 करोड़ डॉलर में खरीद लिया है. हालांकि इसके लिए कंपनी कोई कैश नहीं देगी, यानी ये डील शेयर स्वैप के जरिए हो रही है. शेयर स्वैप के तहत जियोमेट्रिक के 43 शेयर के बदले HCL टेक के 10 शेयर दिए जाएंगे. 

इस डील के तहत HCL टेक, गोदरेज और पार्पिया परिवार से जियोमेट्रिक का 37 प्रतिशत हिस्सा खरीदेगी. विशेषज्ञों का मानना है कि इस डील से HCL टेक का इंजीनियरिंग सर्विसेज कारोबार मजबूत होगा. 

आप को बताते चलें कि जियोमेट्रिक की वार्षिय आय 18.06 करोड़ डॉलर है, जो HCL टेक के 592.2 करोड़ रुपये की आय का सिर्फ 3 प्रतिशत है.

Related News