HCC के मुनाफे में गिरावट, लेकिन बढ़ी आय

हाल ही में खत्म हुई वित्त वर्ष 2016 की अंतिम तिमाही के दौरान एचसीसी के मुनाफे में 7.7 फीसदी की गिरावट नजर आई है. जी हाँ, इसके साथ ही यह भी सुनने में आ रहा है कि इसका मुनाफा 19.1 करोड़ रु पर पहुँच गया है. जबकि साथ ही यह भी बता दे कि वित्त वर्ष 2015 की अंतिम तिमाही के दौरान एचसीसी के मुनाफे को 20.7 करोड़ रु पर देखा गया था.

इसके साथ ही जानकारी में यह बात भी सामने आई है कि वित्त वर्ष 2016 की चौथी तिमाही के दौरान एचसीसी की आय 4.6 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ 1172 करोड़ रु पर पहुँच गई है. जबकि साथ ही यह भी बता दे कि पिछले वर्ष में इसी माह अवधि के दौरान एचसीसी की आय 1120 करोड़ रु देखने को मिली थी.

जानकारी मिली है कि इस आलोच्य अवधि के दौरान एचसीसी का एबिटडा 12 फीसदी की मजबूती के साथ 218.4 करोड़ रु पर पहुँच गया है जोकि वित्त वर्ष 2015 की चौथी तिमाही के दौरान 195 करोड़ रु देखा गया था. सालाना तौर पर एचसीसी का एबिटडा मार्जिन भी 17.4 फीसदी से बढ़कर 18.6 फीसदी पर पहुँचने में कामयाब हो गया है.

Related News