हॉकिंग ने एलियन्स से जुडी एक खास जानकारी की साझा

हाल में कुछ दिनों पहले जानकारी सामने आयी थी कि मार्क जुकरबर्ग के साथ जाने-माने वैज्ञानिक डॉक्टर स्टीफन हॉकिंग और रूस के कारोबारी यूरी मिलनर एलियन्स को ढूंढने के लिए एक प्रोजेक्ट की शुरुआत करने वाले है. है जिसके तहत प्रॉक्सिमा बी ग्रह पर जीवन को लेकर संभावनाओ कि तलाश की जाएगी. वही हाल ही में स्टीफन हॉकिंग ने इस रहस्य से जुडी एक जानकारी साझा की है, जिसमे उन्होंने एलियनों के सम्पर्क में आने को लेकर किया आगाह किया है.

उन्होंने एलियन सभ्यता के बारे में बताया है कि यह एक ऐसी सभ्यता है जो तकनीकी रूप से इंसानों से अधिक उन्नत है. उन्होंने एक ऑनलाइन फिल्म के जरिये कहा है कि  हमारे सम्पर्क की स्थिति में कुछ वैसा ही हो सकता है जब मूल अमरिकियों ने पहली बार क्रिस्टोफर कोलंबस को देखा और चीजें बहुत अच्छी नहीं रही. स्टीफन हॉकिंग्स फेवरिट प्लेसेज में ब्रम्हांड के पांच अहम स्थानों को देखा जा सकता है. वही काल्पनिक तौर पर  ग्लिज 832सी के पास से गुजरते हुए बताया गया है.

नासा ने टाइटन पर रहस्यमयी बादल का लगाया पता

Related News