हरियाणा- हरियाणा छेड़छाड़ मामले में भारतीय जनता पार्टी पर आरोपी विकास बराला को बचाने के आरोप लगने के बाद आज भारतीय जनता पार्टी के हरियाणा के भाजपा प्रवक्ता जवाहर यादव ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी इन मामलों को लेकर राजनीति नहीं करना चाहती है. पार्टी किसी भी तरह से पीडितों के पक्ष को प्रभावित करने का प्रयास नहीं कर रहे हैं. इस मामले में पीड़ित अपना पक्ष न्यायालय में रखें. उन्होंने कहा कि हरियाणा के इस मामले में यदि कोई पीड़िता वर्णिता कुंडू के साथ खिलवाड़ कर रही है तो वह कांग्रेस कर रही है. पत्रकारों से चर्चा के दौरान भारतीय जनता पार्टी के प्रवक्ता जवाहर यादव ने रोहतक की एक घटना का उल्लेख करते हुए कहा कि ,एक विदेशी लड़की के साथ सामूहिक बलात्कार होता है, और वारदात के स्थल से कुछ काॅंच के टुकड़े और कुछ अन्य सामग्री मिलती है तो ऐसे मामले में कुछ भी विरोध करने के लिए कांग्रेस आगे क्यों नहीं आई. जवाहर यादव ने हरियाणा मामले को लेकर कहा कि वे चाहते हैं कि इस मामले की जाॅंच हो. दूसरी ओर भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सुभाष बराला ने पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा कि पुलिस की जाॅंच के आधार पर जो भी कार्रवाई होती है वह होने दी जाए. जो आरोप हरियाणा के इस मामले में लगे हैं हम चाहते हैं कि इन पर कार्रवाई हो. यदि पुलिस की जाॅंच या किसी आधार पर कार्रवाई होती है तो कार्रवाई की जाए. पुलिस इस मामले में कोई जो भी आरोप लगे हैं उस पर कार्रवाई हो. हरियाणा छेड़छाड़ मामला होने से कुछ पहले संसद में किरण खेर ने उठाया था स्टाॅकिंग का मसला हिसास में खुलेगा पीटीएस, राज्य पुलिस में बनेगी महिला पुलिस बटालियन वीरेंदर सहवाग ने किया ट्विट, कायदे में रहोगे तो फायदे में रहोगे