किसानों को 1,092 करोड़ का मुआवजा देगी हरियाणा सरकार

हरियाणा/चंडीगढ़ : हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने खराब मौसम की मार झेल रहे राज्य के किसानों के लिए 1,092 करोड़ रुपए के मुआवजे का ऐलान किया. आगामी 15 मई तक किसानों को मुआवजे की राशि प्रदान कर दी जाएगी.

खराब मौसम की वजह से फसलों को भारी नुकसान होने का जिक्र करते हुए खट्टर ने कहा कि सरकार ने 1,092 करोड़ रुपए का मुआवजा 15 मई तक प्रदान करने का फैसला किया है. उन्होंने कहा कि 720 करोड़ रुपए केंद्र की ओर से दिए जाएंगे. बाकी राशि राज्य सरकार द्वारा मुआवजे के तौर पर दी जाएगी.

राज्य में कांग्रेस की पूर्व सरकार पर निशाना साधते हुए खट्टर ने कहा कि राज्य में किसानों को साल 2011-12 के दौरान 18 करोड़, 2012-13 में 47 करोड़ तथा 2013-14 में 95 करोड़ रुपए का मुआवजा दिया गया था. मुख्यमंत्री ने कहा कि कांग्रेस के जमाने में किसानों को 10 रुपए से लेकर 1,000 रुपए तक का मुआवजा दिया जाता था.

Related News