हरियाणा चुनाव: यहाँ वोटर्स के लिए बिछाया गया रेड कारपेट, तिलक लगाकर किया जा रहा स्वागत

सोनीपत: हरियाणा विधानसभा चुनाव 2019 के दौरान सोनीपत में पोलिंग बूथ क्रमांक 108 और 109 के मॉडल पोलिंग बूथ पर वोटरों का स्वागत गुलाब का फूल और बेज लगाकर किया जा रहा है. यहां पहुंचने वाले वोटर्स के लिए रेड कारपेट भी रास्तों में बिछाया गया, जहां पर वोटर, वोट डालने करने के सेल्फी लेते देखे गए. 

सोनीपत के लिटल एंजल्स स्कूल में मॉडल पोलिंग बूथ क्रमांक 108, 109 पर वोटर सुबह सात बजे ही पहुंचने आरंभ हो गए थे. यहां पहुंचने वाले वोटरों के लिए यह अनुभव बेहद ही खास साबित हुआ. वोटरों के लिए विशेष रूप से रेड कारपेट बिछाया गया है. जगह-जगह बैनर लगाकर वोट के लिए जागरूक करने वाला संदेश दिया गया.  मॉडल पोलिंग बूथ में प्रवेश द्वार पर एक स्वागत गेट स्थापित किया गया हैं, इसके साथ ही आने वाले रास्ते पर स्वागत फलैक्स बोर्ड भी लगाए गए हैं।

स्वागत द्वार पर जब वोटर पहुंचता है तो स्कूल के स्टूडेंट्स द्वारा वोटर का विशेष रूप से तिलक लगाकर और उसे एक बैज लगाकर उसका स्वागत किया जाता है, जिस बैज पर विशेष रुप से यह संदेश लिखा हुआ है कि मुझे गर्व है मैंने हरियाणा के लिए वोट डाला। पोलिंग एरिया में लाइट म्यूजिक व देश भक्ति के गाने भी बजाए जा रहे हैं. 

बड़ा खुलासा: RBI ने बंद की 2000 रुपए के नोटों की छपाई, कहीं फिर से नोटबंदी.....

कॉरपोरेट टैक्स में कमी का आईएमएफ ने किया स्वागत, कही यह बात

ब्रिक्स देशों के एनएसए की बैठक में शामिल हुए डोभाल, इस मुद्दे पर हुई चर्चा

 

Related News