पानी देने का करें वादा तो करूं कांग्रेस का प्रचार

चंडीगढ :  पूर्व मुख्यमंत्री भूपेन्द्र सिंह हुड्डा कांग्रेस के लिये प्रचार तो करना चाहते है लेकिन उनकी यह शर्त है कि जब तक प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अमरेन्द्र ंिसंह हरियाणा को पानी देने का वादा नहीं करते तब तक वे न तो प्रचार करेंगे और न ही किसी वरिष्ठ नेता की बात मानेंगे कि उन्हें प्रचार के लिये कहीं जाना है।

गौरतलब है कि अमरेन्द्र सिंह ने ही जल समझौतों को रद्द करने के कानूनों को विधानसभा में पास किया था, लेकिन अब हुड्डा ने यह जीद पकड़ ली है कि हरियाणा को पानी दिया जाये। उनका कहना है कि हरियाणा के लोगों को पानी देना जरूरी है क्योंकि वहां की स्थिति बहुत खराब हो गई है।

हुड्डा ने चेतावनी दी है कि हरियाणा अपने हक का पानी लेकर ही रहेगा, फिर चाहे कुछ भी अंजाम हो। उनका कहना है कि भले ही कांग्रेस के वरिष्ठ नेता उन्हें पंजाब में चुनाव प्रचार करने के लिये कहे, लेकिन वे उनकी बात जब तक नहीं मानेंगे, तब तक अमरेन्द्र सिंह हरियाणा को पानी देने का वादा उनसे न करें।

Related News