राहुल गांधी ने देश को धोखा दिया है : हरसिमरत

नई दिल्ली : लोकसभा में आज फिर कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी सत्ता पक्ष के निशाने पर आ गए, केंद्रीय खाद्य प्रसंस्करण मंत्री हरसिमरत कौर बादल ने राहुल गांधी पर अमेठी में प्रस्तावित फूड पार्क को लेकर देश व अमेठी की जनता को दिग्भ्रमित करने का आरोप लगाया है। लोकसभा में गुरुवार को राहुल गांधी ने आरोप लगाया कि नरेंद्र मोदी नेतृत्व वाली सरकार ने परियोजना को बंद किया, जिसका जवाब देते हुए हरसिमरत ने कहा कि कांग्रेस नेतृत्व वाले संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (संप्रग) सरकार द्वारा सब्सिडी दर पर गैस देने से मना करने के बावजूद कांग्रेस नेता ने लोकसभा चुनाव से पहले अमेठी में फूड पार्क की आधारशिला रखी थी, मंत्री ने कहा कि उत्तर प्रदेश औद्योगिक विकास निगम (यूपीएसआईडीसी) ने अमेठी में 800 एकड़ का एक भूखंड आवंटित किया था, जिसके कुछ हिस्से पर मेगा फूड पार्क की स्थापना की जानी थी, मंत्री के बोलने के दौरान कांग्रेस सदस्य उनका विरोध करते रहे। उन्होंने सांसदों से कहा कि फूड पार्क स्थापित करने की मंजूरी 2010 में दी गई थी, जबकि संप्रग की सरकार साल 2014 तक थी,

उन्होंने कहा कि पार्क को दो साल में बनकर तैयार हो जाना चाहिए था, लेकिन प्रोमोटर ने साल 2012 में एक नोटिस दिया कि काम शुरू नहीं हुआ है। फूड पार्क के प्रोमोटर ने सब्सिडी दर पर गैस की मांग की, लेकिन जून 2013 में पेट्रोलियम मंत्रालय ने इससे इंकार कर दिया, उन्होंने कहा, "राहुल गांधी ने लोगों को दिग्भ्रमित करने लिए अक्टूबर 2013 में इसकी आधारशिला रखी, उन्होंने कहा उनके मंत्रालय ने सोचने विचारने के बाद फूड पार्क को रद्द करने का फैसला 10 महीने पहले लिया था, क्या इन 10 महीनों से वह सो रहे थे, कांग्रेस पर धोखे की राजनीति करने का आरोप लगाते हुए उन्होंने कहा, "कांग्रेस नेता ने देश व अपने निर्वाचन क्षेत्र के लोगों को दिग्भ्रमित किया।"

उन्होंने कहा, "उन्हें खंडन करने दीजिए। उनके अपने नेता गलत हैं। उन्होंने प्रधानमंत्री के खिलाफ आरोप लगाए हैं, इसी बीच, हरसिमरत ने राहुल की छुट्टी पर चुटकी लेते हुए कहा, "फाइव स्टार हॉलीडे के बाद वह फर्स्ट क्लास में लौटे हैं और किसानों पर बातचीत की शुरुआत की है, प्रश्नकाल के दौरान भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के किरीट सोमैया ने मुद्दे को उठाते हुए राहुल गांधी पर सदन व किसानों को दिग्भ्रमित करने का आरोप लगाया, उल्लेखनीय है कि राहुल गांधी ने गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर बदले की राजनीति करने तथा अमेठी में प्रस्तावित फूड पार्क को रद्द करने का आरोप लगाया था।

Related News