इन बधाई संदेशों से दें महिलाओं को हरियाली तीज की बधाई

आज हरियाली तीज है. वहीं उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड, राजस्‍थान और मध्‍य प्रदेश में हरियाली तीज का त्यौहार बहुत धूम धाम से मनाया जाता है. ऐसे में हिन्दू धर्म में तीज के त्यौहार के प्यार का और सुहाग का प्रतीक माना जाता है और कहा जाता है इस दिन कुंवारी लड़किया अच्छे पति की कामना के लिए तीज का व्रत रखती है वही शादीशुदा औरते पति की लम्बी उम्र के लिए तीज का व्रत रखती है. आपको बता दें कि राजस्थान में इस त्यौहार के दिन नई विवाहित लड़किया अपने पीहर में तीज खलेने भी जाती है और अगर आप भी किसी को तीज के त्यौहार की बधाई देना चाहते है तो हमारे दिए गए इन खास मैसेजेज से तीज की बधाई देना ना भूले. 

बधाई के एसएमएस- 

1) चंदन की खुशबू बादलों की फुहार आप को मुबारक हो ये पवित्र तीज का त्योहार

2) हल्की-हल्की फुहार है, ये सावन की बहार है, संग पिया के झूले आओ, आज हरियाली तीज का त्योहार है

3) शिवम् शिवम् मेरे दिल में हो ये दिल मंदिर तब बनेगा जब मेरा दिल आपको याद करेगा तब जाकर मेरे जीवन का अर्थ होगा

4) झूम उठते हैं दिल सभी के, इसके गीतों के तराने से, जुड़ जाते हैं टूटे सम्पर्क, बस झूलने के बहाने से हरियाली तीज की शुभकामनाएं

5) आया रे आया तीज का त्योहार आया संग में खुशियां और ढेर सारा प्यार है लाया तीज की आपको बहुत बधाई

6) तीज है उमंगों का त्योहार फूल खिले हैं बागों में बारिश की है फुहार दिल से आप सब को हो मुबारक प्यारा ये तीज का त्यौहार

7) हरियाली तीज का त्‍योहार है, गुजियों की बहार है, पेड़ों पर पड़े हैं झूले, दिलो में सबके प्यार है हरियाली तीज की हार्दिक बधाई

8) कच्ची-पक्की नीम की निम्बोली सावन जल्दी आयो रे म्हारो दिल धड़क जाए सावन जल्दी आयो रे हरियाली तीज की हार्दिक बधाई

9) पेड़ों पर झूले, सावन की फुहार, मुबारक हो आपको, हरियाली तीज का त्‍योहार

तीज के खास त्यौहार पर रचाएं ये लेटेस्ट डिज़ाइन की मेहंदी

हरियाली तीज के व्रत में प्रेग्नेंट महिलाएं रखें खास ख्याल

हरियाली तीज पर जरूर सुने यह कथा, हो जाएगा उद्धार

Related News