स्टिंग ऑपरेशन के मामले में खुली बहस को तैयार है हरीश रावत

देहरादून : उतराखंड के सीएम हरीश रावत ने स्टिंग ऑपरेशन के मामले में बीजेपी द्वारा दी गई खुली चुनौती को स्वीकार कर लिया है। इस स्टिंग में रावत पार्टी के विपक्ष में जाने वाले विधायकों के साथ मोल-भाव करते नजर आ रहे है। इसके बाद ही राज्य में राजनीतिक संकट पैदा हो गया था। कल पत्रकारों से बात करते हुए रावत ने कहा कि अगर हमारे कुछ दोस्त ऐसा चाहते हैं तो हम सार्वजनिक मंच पर इस मुद्दे पर खुली बहस करने के लिए तैयार है।

बता दें कि बीजेपी की उत्तराखंड इकाई के अध्यक्ष अजय भट्ट ने हाल ही में रावत को स्टिंग सीडी मामले पर खुली बहस की चुनौती दी थी। गुरुवार की सुबह भट्ट ने एक बयान जारी कर कहा कि सीएम में अगर नैतिक रुप से साहस है, तो वे गांधी पार्क में आकर या फिर किसी सार्वजनिक स्थल पर आकर ऑपरेशन के मसले पर जनता व मीडिया के सवालों के जवाब दें।

भटट् मीडिया के कुछ धड़ों द्वारा उठाए गए सवालों का जवाब देते हुए ये बातें कह रहे थे। खबरों के अनुसार, रावत ने अपने घर पर आयोजित जन संवाद नाम के कार्यक्रम में आमंत्रित लोगों के सामने स्टिंग ऑपरेशन पर सफाई पेश की थी। फिलहाल सीबीआई स्टिंग सीडी की जांच कर रही है।

Related News