एस पी सेतुरमन ने पी हरिकृष्णा को दी शिकस्त

विश्व कप शतरंज के दूसरे दौर में ग्रैंडमास्टर एस पी सेतुरमन ने पी हरिकृष्णा को पहली बाजी शिकस्त देकर विश्व कप शतरंज के तीसरे दौर में पहुचने में सफलता हासिल की है. विश्व कप शतरंज के पहले दौर में ग्रैंडमास्टर एस पी सेतुरमन ने रूस के सनान सुगिरोव को करारी हार प्रदान की. ग्रैंडमास्टर एस पी सेतुरमन के लिए यह काफी कठिनाई भरा मुकाबला था, लेकिन वो पीछे हटे नहीं और 75 चालों के बाद बाजी ड्रा कराई.

वहीं अमेरिका के अलेक्जेंडर ओनिस्चुक ने रूस के सज्रेइ कर्जाकिन को शिकस्त देकर उल्टा सीधा किया. जबकि विक्टर लाजनिका ने इंग्लैंड के माइकल एडम्स को हार का सामना करवाया, वहीं रूस के ब्लादीमिर क्रामनिक ने क्यूबा के बूजोन लजारो को जोरदार हार प्रदान की, वहीं वेसलीन टोपालोव ने बेलारूस के सज्रेंइ झिगाल्को से ड्रा खेला.

विश्व कप में पहले कुल 24 खिलाड़ियों थे जिसमे से अब नाकआउट प्रारूप में 64 खिलाड़ी हैं .पहले दौर में हारने वाले को 6000 डालर मिलेंगे और कुल ईनामी राशि 16 लाख डालर है. इसमें से 20 फीसदी फिडे को कर के रूप में जायेगा. 

Related News