जेल से बाहर आते ही शादी करेंगे हार्दिक

अहमदाबाद : पटेल और पाटीदार आरक्षण आंदोलन के लोकप्रिय नेता हार्दिक पटेल जल्द ही सिंगल से डबल हो सकते हैं। अब उनके हाथ में आंदोलन की ध्वज की जगह किसी और का हाथ होगा। जी हां, यह बात सुनकर आप भी आश्चर्य में पड़ गए होंगे। दरअसल हार्दिक के परिवार द्वारा कहा गया है कि हार्दिक के जेल से छूटते ही उनका विवाह हो जाएगा। हार्दिक पटेल फिलहाल राजद्रोह के आरोप में न्यायिक हिरासत में हैं।

इस मामले में परिवार द्वारा कहा गया है कि उनका विवाह उत्तरी गुजरात में स्थित उनके गृहनगर विरामगम की किन्जल पटेल से होगा। दरअसल परिवार हार्दिक की सगाई को लेकर उत्साहित है।

उनका कहना था कि हार्दिक जेल से जैसे ही छूटकर आए तो दोनों की सगाई हो जाए और दोनों का विवाह भी हो जाए। हार्दिक की भावी पत्नी किंजल हार्दिक का बड़ा सम्मान करती हैं वे उनके साथ कंधे से कंधा मिलाकर कार्य करती हैं। 

Related News