गुजरात में अब चलेगा अमित शाह का शासन

गांधीनगर : गुजरात के मुख्यमंत्री पद पर भाजपा के वरिष्ठ नेता विजय रूपाणी का नाम तय होने के बाद इस मामले में आम आदमी पार्टी के नेता हार्दिक पटेल ने कहा है कि गुजरात में भाजपा का शासन अमित शाह के हाथ में आ जाएगा। रूपाणी तो नाम के मुख्यमंत्री होंगे। यही नहीं अमित शाह के सकेत पर ही गुजरात में कार्य होगा।

दरअसल नितिन पटेल के नाम की भी चर्चा हो रही थी लेकिन अंतिम तौर पर विजय रूपाणी का नाम सीएम पद के लिए तय हुआ। इस मामले में भाजपा नेता हार्दिक पटेल ने कहा कि पटेलों को राज्य सरकार बहला रही है। नितिन पटेल यदि पटेलों की सहानुभूति प्राप्त करना चाहते हैं तो फिर उन्हें तुरन्त उपमुख्यमंत्री पद से अपना इस्तीफा दे देना चाहिए।

हार्दिक का कहना है कि अमित शाह गुजरात में अलग तरह की राजनीति कर रहे है। हार्दिक पटेल का आंदोलन लगातार जारी रहेगा।

सबसे बड़ा उलटफेर: विजय रूपानी होंगे गुजरात के नए CM

शत्रुघ्‍न सिन्‍हा होंगे गुजरात के अगले मुख्‍यमंत्री !

Related News