हरदा मे फिर हुआ रेल्वे ट्रैक क्षतिग्रस्त, कई ट्रेन हुई प्रभावित

हरदा : कुछ दिन पहले कामायनी-जनता एक्सप्रेस के दर्दनाक हादसे के 6 दिन बाद चालू किया गया रेल्वे ट्रेक फिर से क्षतिग्रस्त हो गया है। इसके कारण झेलम और हावड़ा मेल ट्रेनों को तो वापस भेज दिया गया है लेकिन खंडवा व खिरकिया स्टेशनों पर भी कुछ ट्रेनों के रुके होने की जानकारी मिली है। सीआरएस औरंगाबाद डीके सिंह हरदा घटनास्‍थल और रेलवे ट्रेक का दौरा कर निरीक्षण किया।

मंगलवार जब सुबह 6:57 पर रेल्वे ट्रैक का ट्रायल लेने के लिए एक मालगाड़ी को इस ट्रेक पर से गुजारा गया तो रेल्वे ट्रैक के नीचे की मिट्टी धंस गई ओर खंभे झुक गए। जिसके बाद से ट्रैक को बंद कर दिया गया। जानकारी के मुताबिक ट्रैक को पुनः दुरुस्त करने मे समय लगेगा।

आपको बता दे की हरदा रेल हादसे मे कई लोगो की मौत हो गई थी जिसके बाद क्षतिग्रस्त ट्रैक को ठीक किया गया लेकिन उसके बाद जब एक माल गाड़ी गुज़री तो पुनः यह ट्रैक क्षतिग्रस्त हो गया।

Related News