नीली जर्सी को पाकर खुश है हरभजन सिंह

भारतीय टीम के स्टार ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह को 4 साल के लंबे इंतजार के बाद भारतीय एकदिवसीय टीम में जगह दी गई है. भज्जी जिंबाब्वे दौरे पर भारतीय स्पिनर आक्रमण की कमान सभालेंगे. भज्जी ने हाल ही में बांगलादेश के खिलाफ टेस्ट मैच में अच्छी बोलिंग की थी जिसका तौहफा उन्हें टीम में शामिल करके दिया गया है. जब भज्जी से इस बारे में बात कि गई को उन्होंने कहा, "मैं आपको नहीं बता सकता कि मैं नीली जर्सी को पाकर कितना खुश हूं. मुझे क्रिकेट के अलावा कुछ नहीं आता. मुझे खुशी है कि मैं फिर से भारत की ओर से खेलकर अपना सर्वश्रेष्ट देने की पूरी कोशिश करूँगा."

इस बारे में जब हरभजन से पूछा गया कि क्या बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट मैच में अच्छे प्रदर्शन के कारण ही उन्हें वनडे में जगह मिली है तो इस पर भज्जी ने कहा कि, 'इसका जवाब तो चयनकर्ता ही दे सकते हैं. अब मेरा उद्देश्य तो केवल अपना 200% देना होगा और में इसके लिए कड़ी मेहनत का रहा है. आगे उन्होंने कहा, 'मेरा मानना है कि क्रिकेट और पढ़ाई एक जैसी ही है. क्योंकि एक स्टूडेंट 10 महीने के बाद अपनी परीक्षाओं के लिए दिन रात पढ़ाई करता है.और क्रिकेटर को भी हर दिन चौनोतियों का सामना करना पड़ता है.

Related News