आखिर 14 फरवरी को है क्या..?

हर साल देश में 14 फरवरी को एक जोश का माहोल देखने को मिलता है. जहाँ कही इसे किसी अलग रूप में मनाया जाता है तो कही और इसका कोई अलग ही रूप सामने आता है. फिर भी हर तरफ से इसको लेकर कोई नई बातें ही सामने आती है. आज हम बात करने वाले है कि आखिर 14 फरवरी को होता क्या है..? तो आइये जानते है इस दिन महत्वपूर्ण दिन का महत्व-

* वैसे देखा जाए तो इस दिन 2016 में तो संडे आ रहा है.

* इस दिन भगत सिंह,राजगुरु और सुखदेव को लाहौर में फाँसी की सजा सुनाई गई थी.

* यह भी सुनने में आ रहा है कि इस दिन BA तृतीय वर्ष के भूगोल के स्टूडेंट्स की प्रायोगिक परीक्षा आयोजित की जा रही है.

* यह कैसे भूल सकते है कि इस 14 फरवरी को अरविंद केजरीवाल को दिल्ली के मुख्यमंत्री के रूप में 1 साल पूरा हो रहा है.

* इसी दिन मानसा में मुफ्त मेडिकल चैकअप आयोजित किया जा रहा है, जाना जरूर.

* 14 फरवरी को ही सामूहिक विवाह सम्मेलन समिति के द्वारा सागर के पास एक बैठक हो रही है.

* कुछ भक्तो का तो यहाँ तक कहना है कि इस दिन को "मात्र-पितृ दिवस" के रूप में मनाया जाए.

अब इतना कुछ है 14 फरवरी को, देख लीजिये आप कहाँ शामिल होना पसंद करते है. वैसे सही मायने में देखा जाए तो इस दिन को सभी वैलेंटाइन डे के रूप में सेलिब्रेट करते है. इस दिन को प्रेम दिवस कहा जाता है क्योकि आपको हर तरफ प्रेम देखने को आसानी से मिल जाता है. तो सभी को

Related News