शरद पूर्णिमा पर इन खास संदेशों से दें अपने अपनों को बधाई

हर साल मनाया जाने वाला त्यौहार शरद पूर्णिमा आज मनाया जा रहा है। वहीं पंचांग के अनुसार कुछ लोगों के द्वारा इसे 20 अक्टूबर को भी मनाया जाने वाला है। ऐसे में आज और कल दोनों ही दिन लोग अपने अपनों को, अपने दोस्तों को इस दिन की बधाई देंगे। तो आज हम लेकर आए हैं कुछ बधाई संदेश जो आप अपने स्टेटस में लगा सकते हैं और अपने अपनों को भेज सकते हैं।

शरद पूर्णिमा बधाई संदेश-

* आश्विन मास की पूर्णिमा का रंग है निराला इस दिन चमके चंद्रमा सबसे हसीन-प्यारा बिखेर कर चांदनी दे हमको वो आशीर्वाद यही है कामना मेरी और यही मेरी फरियाद शुभ शरद पूर्णिमा

* आओ मिलकर शरद पूर्णिमा पर खुशी मनाएं चंद्रमा का आशीर्वाद लें और फूले ना समाएं सर नवा कर अपना, जीवन को समृद्ध बनाएं आपको शरद पूर्णिमा की हार्दिक शुभकामनाएं

* शरद पूर्णिमा की रात के साथ आती है अमृत वर्षा जो भर देती है सबके जीवन में सिर्फ हर्ष और उत्साह आशा है आपके जीवन में भी नई उमंगें आएं आपको को शरद पूर्णिमा की हार्दिक शुभकामनाएं

* शरद पूर्णिमा का चांद आपको मुबारक हो इस साल की ठंड की शुरुआत मुबारक हो आपके दुश्मन आपके दुखों के लिए तरसे चंद्रमा का आशीर्वाद आप पर जमकर बरसे

* चांद सी शीतलता शुभ्रता कोमलता उदारता प्रेमलता आपको और आपके परिवार को प्रदान हो शुभ शरद पूर्णिमा 2021

* शरद पूर्णिमा का चाँद सबसे सुन्दर होता है और सबसे ज्यादा आशीर्वाद देता हैं आशा है इस रात आप सभी पर चन्द्रमा का भरपूर आशीर्वाद बरसे शरद पूर्णिमा की शुभकामनाएं आपको

* शरद पूर्णिमा का चांद  मुबारक हो इस साल की ठंड की शुरुआत मुबारक हो ये त्योहार आपके जीवन में नई उमंग लेकर आए शरद पूर्णिमा की हार्दिक शुभकामनाएं

* नेह लुटाती चाँदनी, कर सोलह श्रृंगार धवल चारू चन्द्र किरणे, अमृत बरसा रहे आज शीतल, उज्जवल रश्मियाँ, मंत्रमुग्ध कर रही महारास प्रेम को पूर्ण करती सुखभरी है आज की रात

* चांद सी शीतलता, शुभ्रता, कोमलता उदारता, प्रेमलता आपको और आपके परिवार को प्रदान हो शुभ शरद पूर्णिमा

* संग गोपियां राधा चली कृष्ण के द्वार कान्हा के सांवले रंग की बिखरे छटा अपार पूर्णिमा के उज्जवल प्रकाश में मिली वो कृष्ण से रास लीला आज होगी और नाचेगा सारा संसार शरद पूर्णिमा की हार्दिक बधाई

* बरसे है देवताओ का प्यार और आशीर्वाद बनकर चन्द्रमा की चांदनी और माँ लक्ष्मी का प्यार शुभ हो आपके लिए शरद पूर्णिमा का त्यौहार

* शरद पूर्णिमा की रात्रि का दिलकश है निखार इसमें बरसे है सिर्फ देवताओं का प्यार-दुलार बने चंद्रमा की चांदनी आपके लिए खुशगवार शुभ हो आपके लिए शरद पूर्णिमा का त्यौहार

* संग गोपिया राधा चली कृष्ण के द्वार कान्हा के सांवले रंग की बिखरे छटा अपार पूर्णिमा के उज्जवल प्रकाश मिली वो कृष्ण से रास लीला आज होगी और नाचेगा सारा संसार शरद पूर्णिमा की हार्दिक बधाई

* चांद भी हैरान दरिया भी परेशानी में है अक्स किस का है कि इतनी रौशनी पानी में है। शरद पूर्णिमा की हार्दिक बधाई

19 या 20 अक्टूबर, आखिर कब मनाई जाएगी शरद पूर्णिमा ? जानिए यहाँ

शरद पूर्णिमा के दिन जरूर करें मां लक्ष्मी का स्तोत्र पाठ, मिलेगा वैभव-सौभाग्य-आरोग्य और ऐश्वर्य

यहाँ जानिए शरद पूर्णिमा का शुभ मुहूर्त, पूजा विधि और कथा

Related News