गणेश चतुर्थी पर इन स्पेशल संदेशों से दें अपनों को बधाई

गणपति बप्पा का त्यौहार यानी गणेश चतुर्थी आने में अब कुछ ही समय बचा है. ऐसे में इस बार गणेश चतुर्थी 2 सितंबर को मनाई जाने वाली है और इस दिन को सभी धूम धाम से मनाते हैं. अब आज हम आपके लिए लेकर आए हैं कुछ संदेश जो आपको गणेश चतुर्थी के दिन अपने अपनों को भेजने चाहिए ताकि वह खुश हो जाए. तो आइए जानते हैं गणेश चतुर्थी के कुछ ख़ास संदेश.

गणेश चतुर्थी के कुछ ख़ास संदेश

जय गणेश, जय गणेश, जय गणेश देवा गणपती बाप्पा मोरया, मंगलमुर्ती मोरया !!! ॐ गम गणपतये नमः॥ ॐ गं गणपतये नमः॥ हैप्पी गणेश चतुर्थी।

भक्ति गणपति। शक्ति गणपति। सिद्दी गणपति, लक्ष्मी गणपति महा गणपति, देवो में श्रेष्ठ मेरे गणपति हैप्पी गणेश चतुर्थी

करके जग का दूर अंधेरा आई सुबह लेकर साथ ख़ुशियाँ गणपती जी की होगी कृपा हैं सब पर आशीर्वाद उनका हैप्पी गणेश चतुर्थी

खुशियो की सौगात आए गणेश जी आपके पास आए आपके जीवन मे आए सुख संपाति की बाहर गणेश जी अपने साथ लाए धन सम्पति अपार गणेश चतुर्थी की हार्दिक शुभकामनाये

धरती पर बारिश की बुँदे बरसे, आप के ऊपर अपनों का प्यार बरसे। “गणेशजी” से बस यही दुआ हैं।। आप ख़ुशी के लिए नहीं, ख़ुशी आप के लिए तरसे।।

पार्वती के लाडले, शिवजी के प्यारे लडुअन खा के जो मुसिक सवारे वो है जय गणेश देवा हमारे हैप्पी गणेश चतुर्थी

गणेश चतुर्थी के पावन पर्व पर विघ्नहर्ता को आओ सब करें नमन हर कोई हो स्नेह से बंधा मन की भक्ति कर दे अर्पण गणेश चतुर्थी की हार्दिक शुभकामनायें

भगवान श्री गणेश की कृपा बनी रहे आप हर दम। हर कार्य में सफलता मिले। जीवन में न आये कोई गम! गणेश चतुर्थी की शुभकामनाएं!

हर शुभ काम में सबसे पहले पूजा आपकी हे भगवान गणेश, करो ऐसी कृपा नित पूजा करू मैं आपकी गणेश चतुर्थी की शुभकामनायें

दिल से जो भी मांगोगे मिलेगा ये गणेश जी का दरबार है, देवों के देव वक्रतुंडा महाकाया को अपने हर भक्त से प्यार है..!!

आपका और खुशियो का जन्म-जन्म का साथ हो आप की तरक्की की हर किसी की ज़ुबान पर बात हो जब भी कोई मुश्किल आए, गणेश जी हमेशा आप के साथ हो गणेश चतुर्थी की हार्दिक शुभकामनाये!!

“वक्रतुण्ड महाकाय सुर्यकोटि समप्रभ निर्विघ्नं कुरु मे देव सर्वकार्येषु सर्वदा” हैप्पी गणेश चतुर्थी!!

करके जग का दूर अंधेरा आई सुबह लेकर साथ ख़ुशियाँ गणपती जी की होगी कृपा हैं सब पर आशीर्वाद उनका हैप्पी गणेश चतुर्थी!!

अपनी राशि के स्वामी के अनुसार गणेश चतुर्थी पर करें पूजन

अगर चाहते हैं हर काम हो सफल तो इस स्रोत को लिखकर करें यह काम

2 सितंबर को है गणेश चतुर्थी, जानिए स्थापना मुहूर्त

Related News