न्यूज ट्रैक विशेष : इस दिवाली, सभी के घर आये खुशहाली

दिल थामे कर रहे थे कब से इंतज़ार, जब रौशन होंगे दीप, छाएगी बहार, लक्ष्मी पूजन में शामिल होगा, सारा परिवार, बरसेगी खुशियां और होगी धन की बौछार, न्यूज़ ट्रैक परिवार की है बस यही कामना, आप सभी को मंगलमय हो, ये दीपावली का त्यौहार...

लीजिये आ गयी दीवापली जिसका हम सभी को बेसब्री से इंतज़ार था. जिसकी सारी तैयारी हम सभी पहले से ही कर चुके हैं. धनतेरस पर खूब शॉपिंग भी की. बाज़ारों की रौनक भी बस देखते ही बन रही है. और हो भी क्यों न आखिर दीपावली सबसे बड़ा त्यौहार जो है. तो न्यूज़ ट्रैक की परिवार की और से आप सभी को दीपावली की बहुत-बहुत बधाई.

दीपावली का त्यौहार खुशियों का त्यौहार हैं इसे सावधानी पूर्वक मनाएं. अगर आप पटाखे चलाने के शौकीन हैं तो विशेष ध्यान रखें के पटाखे दूर से ही चलाएं. पटाखे चलाते समय पटाखों से दूरी बनाये रखें. घर के बड़ों को चाहिए कि वह बच्चों का विशेष ध्यान रखें और उनके अकेले पटाखे न चलाने दें. थोड़ी सी सावधानी आपके त्यौहार में चार चाँद लगा सकती हैं.

न्यूज़ ट्रैक कामना करता है कि, आप सभी के घर, खुशियां हमेशा बरकरार रहे, लक्ष्मी जी सदा आप सभी पर मेहरबान रहे. न्यूज़ ट्रैक अपने अनगिनत सब्स्क्राइबर का दिल से आभार मानता है. आप सभी ने जो प्यार, जो विश्वास दिखाया है उसके लिए न्यूज़ ट्रैक आप सभी को धन्यवाद देता है. आप सभी के कमेंट हमारे लिए बेहद ख़ास हैं तो कमेंट बॉक्स में कमेंट करना ना भूलें और स्टोरी पसंद आने पर शेयर कर प्रोत्साहित करें. आगे बेहतर सूचनाओ के लिये बने रहें हमारे साथ. एक बार फिर आप सभी को न्यूज़ ट्रैक परिवार की ओर से दीपावली की ढेर सारी शुभकामनाएं....

दीपावली की खुशियों में पड़ सकती है खलल, हो सकती हैं बारिश

इन रंगोली डिजाइंस से आज आप जगमगा सकती है अपना घर

आज का गुडलक: ऐसे लक्ष्मी जी कर सकती हैं छप्परफाड़ धन की बरसात

 

Related News