42वे जन्मदिवस पर सोनू को बधाई

लाखो दिलो को अपनी सिंगिंग का दीवाना बनाने वाले सोनू निगम आज 42 साल के हो चुके हैं। 30 जुलाई 1973 मे फ़रीदाबाद मे जन्मे सोनू को बचपन से ही सिंगिंग का शोक था. उन्होने 4 साल की उम्र से ही अपने सिंगिंग कैरियर की शुरुआत कर दी थी। वे अपने पिता अगम कुमार निगम के साथ कई स्टेज शो मे जाते थे। सोनू सिंगिंग मे बेहतर कैरियर बनाने के लिए 19 वर्ष की उम्र मे मुंबई आ गए। शुरुआत मे वे सिर्फ मोहम्म्द रफी के ही गाने गाते थे जिसकी वजह से उन्हे 'रफी क्लोन' कहा जाने लगा।

1997 मे सोनू का गाया गीत 'ये दिल दीवाना गाया' जिससे उन्हे काफी लोकप्रियता भी मिली। सोनू ने साल 2002 मे मधुरिमा से शादी की. 1995 मे सोनू ने पहली बार 'सा रे गा मा' शो को होस्ट किया जो कि टेलिविजन जगत का काफी लोकप्रिय शो रहा हैं। 1995 मे सोनू का फिल्म 'बेवफा सनम' के लिए गाया गया गीत 'अच्छा सिला दिया तूने मेरे प्यार का' बेहद लोकप्रिय हुआ। इसके अलावा। उन्होने 1997 में फिल्म 'बॉर्डर' के लोकप्रिय गीत 'संदेशे आते हैं' गाया। इनके अलावा सोनू 'दीवाना'(1999), 'याद' (2001), 'जान'(2000) और 'चंदा की डोली' (2005) जैसे कई शानदार एल्बम भी कम्पोज कर चुके हैं.

Related News