बैसाखी की शुभकामनाएं

सुनहरी धूप बरसात के बाद, थोड़ी सी ख़ुशी हर बात के बाद, उसी तरह हो मुबारक आपको ये नयी सुबह कल रात के बाद!!

सुबह से शाम तक वाहेगुरू की कृपा, ऐसे ही गुजरे हर एक दिन, न कभी हो किसी से गिला-शिकवा, एक पल न गुजरे खुशियों बिन.

ओह खेतां दी महक ओह झूमरां दा नचना बड़ा याद आउंदा है तेरे नाल मनाया होया हर साल याद औंदा है दिल करदा है तेरे कोल आके वैसाखी दा आनंद लै लां की करां काम्म दी मजबूरी फिर वी दोस्त तूं मेरे दिल विच रेहंदा हैं हैप्पी बैसाखी

अन्नदाता की खुशहाली और समृद्धि के पर्व बैसाखी पर आप सभी को ढेर सारी शुभकामनाएँ और बधाइयाँ

सुबह सुबह उठ के हो जाओ फ्रैश पहन लो आज सबसे अच्छा सा कोई ड्रैस दोस्तों का साथ अब चलो घूमने वैसाखी की दो शुभकामनायें जो आये सामने तुमको भी बैसाखी की लख लख बधाई

बैसाखी आई, साथ में ढेर सारी खुशियां लाई, तो भंगड़ा पाओ, खुशी मनाओ, मिलकर सब बंधु भाई. बैसाखी की शुभकामनाएं.

नाचो-गाओ, खुशी मनाओ, आई है बैसाखी, चलो जश्‍न मनाओ, रखकर सब चिंताओं को एक आरे मिलकर गीत खुशी के गाओ और बैसाखी का त्‍योहार मनाओ बैसाखी की शुभकामनाएं.

बैसाखी के उपलक्ष में बेहतरीन शायरियां

मछलियां जो समुन्द्र में साथ मिलकर गाती है गाना

खाना के साथ लोग खा सकेंगे वर्तन और चम्मच

Related News