बाबा साहेब आंबेडकर जी की जयंती की शुभकामनाएं

कर गुजर गये वो भीम थे, दुनिया को जगाने वाले भीम थे, हमने तो सिर्फ इतिहास पढा है यारो, इतिहास बनाने वाले मेरे भीम  थे.

है ये सारा जहाँ जिनकी शरण में हमारा है नमन उन बाबा के चरण में है पूजा के योग्य बाबा हम सबकी नजर में आप मिलकर फूल बरसायें बाबा के चरण में.

  नजारों मे नजारा देखा एसा नजारा नही देखा, आसमान मे जब भी देखा मेरे भीम जैसा सितारा नही देखा.

  जिस पर चलता रहेगा ये भारत सदा ऐसा इक रस्ता टीम बाबा बना गये.

हिन्द की सरजमीं पर मेरे दोस्तों भीम ने इक नया इतिहास लिख दिया.

देश प्रेम में जिसने आराम को ठुकराया था गिरे हुए इंसान को स्वाभिमान सिखाया था जिसने हमको मुश्किलों से लड़ना सिखाया था इस आसमां पर ऐसा इक दीपक बाबा साहेब कहलाया था.

आज का दिन है बड़ा महान बनकर सूरज चमका इक इंसान कर गये सबके भले का ऐसा काम बना गये हमारे देश का संविधान . 

नींद खोयी अपनी बाबा साहेब आपने हम रोते हों को हंसाया बाबा आपने कभी न भूलेंगे हम अपने बाबा साहेब को कहता है जमाना बाबा साहेब आंबेडकर जिनको.

 

गरज उठे गगन सारा, समुन्दर छोडें आपना कीनारा, हिल जाए जहान सारा, जब गूंजे "जय भीम" का नारा।जय भीम.

ज्यादा बीमार कुत्तों के साथ ऐसा होता है सुलूक

रिटायरमेंट के बाद आखिर क्यों सेना के कुत्तों को मार दिया जाता है?

इंसानी मांस खाता है इस देश का राष्ट्रपति, फ्रिज में मिले कटे हुए सिर और अंग

 

Related News