श्रीसिद्ध हनुमान मंदिर में यहाँ सिद्धेश्वर महादेव ज्योतिर्लिंग भी विराजित हैं

नई धानमंडी के प्रसिद्ध श्रीसिद्ध हनुमान मंदिर में सिद्धेश्वर महादेव ज्योतिर्लिंग विराजित हैं। यूं तो यह मंदिर हनुमान जी का है लेकिन पिछले 29 बरसों से यहां शिवालय स्थापित है। चूंकि हनुमान जी को रूद्र अवतार माना जाता है इसलिए भी यहां शिवालय का महत्व बढ़ जाता है। पुजारी बताते हैं, यहां विराजित सिद्धेश्वर ज्योतिर्लिंग नर्मदा नदी से लाए गए हैं। 

इस मंदिर के प्रति धानमंडी के व्यापाारियों के अलावा आम शहरवासियों का विश्वास कितना अधिक है, इसका अंदाजा इसी बात ये लगाया जा सकता है कि यहां पूरे सावन माह में आए दिन दस से 15 रुद्राभिषेक हो रहे हैं। नित नियम पूजा पाठ में शिवालय में दोनों समय पूजा होती है। यहां सामूहिक पूजा भी होती है। 

सबकी सुनते हैं भोले बाबा

पुजारी अरविंद पांडेय बताते हैं, सिद्धेश्वर महादेव की पूजा अर्चना और अभिषेक से सब कुछ मिलता है खासकर सुख शांति और समृद्धि। भोले बाबा सबकी सुनते हैं। मंदिर में हनुमान जी की ध्वजा लगी है जहां मन्नतें पूरी होती हैं। सावन माह के अलावा भी आए दिन पूजा अर्चना होती ही है, महाशिवरात्रि को भी चार पहर की पूजा यहां होती है।

Related News