बलूचिस्तान पर अफगान का भारत को मिला साथ

नई दिल्ली: कश्मीर मामले में भले ही पाकिस्तान को इस्लामिक देशों के संगठन ओआईसी का साथ मिल गया हो लेकिन पाकिस्तान के लिये यह बुरी खबर हो सकती है क्योंकि  बलूचिस्तान के मामले में अब अफगानिस्तान का साथ भी भारत को मिल गया है। गौरतलब है कि स्वाधीनता दिवस के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने लाल किले के प्राचीर से भााषण देते हुये पािकस्तान के  कब्जे वाले बलूचिस्तान का मामला विश्व के सामने उठाया था। 

इसके बाद बलूचिस्तान के नेताओं ने तो मोदी की तारीफ की ही थी वहीं अब अफगानिस्तान ने भी भारत का समर्थान किया है। इसके पूर्व बांग्लादेश भी मोदी को अपना समर्थन दे चुका है। अफगानिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति हामिद करजई ने मोदी के बयान का समर्थन करते हुये यह कहा है कि उन्होंने सही समय पर बलूचिस्तान का मुद्दा विश्व के सामने उठाया है।

जिस तरह से वहां मानवाधिकारों का हनन हो रहा है और पाकिस्तानी सेना वहां के लोगों पर जुल्म कर रही है, उससे वहां के लोग परेशान हो गये है। करजई ने कहा है कि मोदी ऐसे पहले व्यक्ति है, जिसने सार्वजनिक रूप से बलूचिस्तान का मामला उठाया है।

Related News