26/11 के गुनाहगारों की मदद करता रहा 'हाफिज सईद'

नई दिल्ली : जमात उद दावा का सरगना हाफिज सईद द्वारा 26/11 के मुंबई हमलों को अंजान वाले आंतकियों की मदद करने की बात सामने आई है. यह जानकारी उस डोसियर में सामने आई है जो भारत के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोवाल को पाकिस्तान के सरताज अजीज को देना था. इस डोसियर में मुख्य रूप से पांच पॉइंट थे. भारत के पास ऐसे कई सबूत हैं. जिनसे ये बात साबित होती है कि हाफिज सईद ने मुंबई हमलों को अंजान वाले आंतकियों की मदद की थी. जैसे लश्कर के आतंकवादी साजिद मजीद का ईमेल जो उसने डेविड कलेमन हेडली को लिखे थे. डोसियर में लिखा है कि 'हाफिज सईद कई बार डेविड कलेमन हेडली से मिला था और हेडली से मुंबई हमले के बारे में चर्चा की थी.

बता दें कि मुंबई हमलों में 166 लोग मारे गए थे और कई लोग घायल भी हुए थे. भारत का मानना है कि हमलों के पीछे सईद का हाथ था. हाफिज सईद पर अमेरिकी सरकार ने एक करोड़ डॉलर का इनाम घोषित किया है. इसके बावजूद भी वह पाकिस्तान में खुलेआम घूमता है.

Related News