पाकिस्तान के हिंदू मंदिरों को नहीं तोड़ेगा हाफिज

इस्लामाबाद : पाकिस्तान में मौजूद हिंदूओं के मंदिरों और दूसरे धार्मिक स्थलों को आतंकी समाप्त नहीं करेंगे। दरअसल एक आतंकी संगठन का मानना है कि पाकिस्तान के हिंदू धर्मस्थलों की सुरक्षा की जिम्मेदारी मुस्लिमों की है। ऐसे में आतंकी उन पर निशाना नहीं साधेंगे। यह बात जमात उद दावा के प्रमुख और भारत के मोस्ट वांटेड आतंकी हाफिज सईद ने कही।

दरअसल आतंकी हाफिज सईद ने कहा कि उनका संगठन देश में हिंदू मंदिरों और अन्य धार्मिक स्थलों को ध्वस्त करने की अनुमति नहीं देगा। हाफिज सईद सिंध प्रांत के मातली शहर में उपस्थितों को संबोधित कर रहा था। इस दौरान उसने कहा कि हम देश में मौजूद मंदिरों और पवित्र स्थलों को तोड़ने की अनुमति नहीं दे सकते हैं।

हालांकि उसने कश्मीरी मुसलमानों के समर्थन की मांग की। पाकिस्तान के एक प्रमुख समाचार पत्र में कहा गया है कि उस पर पाकिस्तान के सिंध के पास थार के गरीब तबके के बीच सेमिनरी खोलकर चरमपंथ को बढ़ावा देने का आरोप है।

Related News